सिकल सेल की पीड़िता से बलात्कार , आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
screenshot 2024 0506 1741304106283402387612936

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

हिरालाल राठिया

जशपुर जिले की कोतबा पुलिस ने नाबालिग छात्रा जो कि सिकल सेल बीमारी पीड़िता है उससे रेप के आरोप में एक डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल रेप पीड़िता नाबालिग सिकल सेल बीमारी से ग्रसित थी और वह उसी मेडिकल मोबाइल यूनिट योजना से जुड़कर अपना उपचार करा रही थी जहां यह डॉक्टर पदस्थ था। आरोपी डॉक्टर इलिया नायक ने नाबालिग छात्रा से नजदीकियां बढ़ाई और उसे शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान नाबालिग छात्रा गर्भवती हो गयी थी जिसका आरोपी डॉक्टर इलिया नायक ने दबाव देकर गर्भपात करा दिया। जब पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर से शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी से इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने कोतबा चौकी में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जहां आरोपी डॉक्टर के खिलाफ रेप के विभिन्न धाराओं के साथ साथ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment