

अजजा प्रदेश उपाध्यक्ष कांसाबेल क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सालिक साय के निवास पर ईस्ट मित्र और क्षेत्र वासियो के साथ कार्यकर्ता पहँचे।


प्रेम और सौहार्द्र आपसी भाईचारे के प्रतीक होली शुभकामनाएं देने डीडीसी सालिक साय के निवास पोंगरो कांसाबेल भारी संख्या में पहुंचे एवं दिनभर होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से सालिक साय के साथ मनाया गया ।

सालिक साय ने क्षेत्र वासियों कार्यकर्ताओं ईस्ट मित्रो को होली की शुभकामनाएं देते हुए और सभी के जीवन मे सुख शांति समृद्धि के साथ खुशहाली की कामना की है

