अराईमुड़ा के पास लावारिस हालात में मिला लहूलुहान ब्यक्ति , उपचार के दौरान हुई मौत , कारण अज्ञात , पुलिस जाँच में जुटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
PicsArt 02 12 12.52.00

11 फरवरी की रात लगभग 10 बजे लैलूंगा रोड में अराईमुड़ा के पास सड़क में में एक ब्यक्ति लहूलुहान हालात में बेहोश पड़े होने की सूचना घरघोड़ा थाना को मिली । सूचना के पश्चात तत्काल मौके के लिए रवाना होकर समय रहते घरघोड़ा पुलिस द्वारा घायल को प्राथमिक उपचार के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल पहुँचाया गया । जानकारी अनुसार उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया है। घरघोड़ा थाना ने शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

बताये अनुसार मृतक का नाम अंकुर राठिया केराखोल लमदरहा तहसील तमनार के पास का बताया जा रहा है । मृतक के सिर पर चोट के लगने के कारण मौत के कारण की आशंका जताई जा रही है , पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस अपनी कार्यवाही में जुट गई है ।।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment