
डेस्क खबर खुलेआम
थाना तमनार अंतर्गत जनपद कार्यालय तमनार के पास 18 अक्टूबर शुक्रवार शाम करीबन 6:30 बजे बिना नम्बर होंडा साइन बाईक चालक सलिहाभांठा की तरफ से तमनार की ओर आ रहा था जनपद पंचायत तमनार के पास खड़ी ट्रेलर से टकराने से सिर माथा दाढ़ी में गंभीर चोट लगने खून से लतफत हो गया।इंदिरा नगर तमनार के ग्रामीणों ने डायल 112 तमनार पुलिस को सूचना दिया गया। तमनार पुलिस डायल 112 तत्काल घटना स्थल पहुंचकर आहत को सीएचसी तमनार में भर्ती कराकर जांच कारवाई में जुट गई है। तमनार पुलिस ने बताया कि इंदिरा नगर तमनार के ग्रामीणों के सूचना पर डायल 112 तमनार पुलिस तत्काल घटना स्थल जनपद पंचायत तमनार के पास पहुंच कर गम्भीर घायल को डायल 112 से सीएचसी तमनार में भर्ती कराया गया। होण्डा साइन बाईक चालक खूबचन्द साहू पिता हरिराम साहू 35 वर्ष मौहापाली द्वारा खड़ी ट्रेलर क्र CG 13 LA 9175 से टकराने से गम्भीर घायल हो गया। बीएमओ डॉ डी एस पैकरा ने बताया कि खूबचन्द साहू 35 वर्ष के चोटिल होने से सिर व दाढ़ी टूट गई है प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रिफर किया गया है।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि घायल युवक कि इलाज के लिये जिला अस्पताल ले जाते समय युवक कि मौत होने कि जानकारी मिल रही है।