आज धरमजयगढ़ विधानसभा कुडुमकेला मंडल के चारमार बूथ केंद्र में जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी के रीति निति से प्रभावित हो कर प्रखर आदिवासी नेता बंधु राम धनुवार के साथ सैकड़ो ग्रामीणों ने भाजपा परिवार में प्रवेश किए। इस दौरान विधानसभा चुनाव संचालक आदिवासी नेता राधेश्याम राठिया सुनील ठाकुर जी मंडल प्रभारी मुकुत राम गुप्ता जी वरिष्ठ कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता मंडल महामंत्री परमानंद गुप्ता वरिष्ठ कार्यकर्ता अभिमन्यु गुप्ता मीडिया प्रभारी मया राठिया वरिष्ठ कार्यकर्ता सुंदर लाल वरिष्ठ कार्यकर्ता गजेंद्र वरिष्ठ कार्यकर्ता नंदकिशोर डनसेना सो मि विधानसभा सहसंयोजक और कार्यकर्ताए मौजूद थे।
सभी ने भाजपा प्रत्यासी हरीशचंद्र राठिया को तन मन धन से विजय दिलाने का संकल्प लिया।
******************