

लैलूंगा –नगर में स्थित प्रतिष्ठित श्रीराधा कृष्ण मंदिर में नव वर्ष के अवसर पर अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ का आयोजन किया गया। रविवार को प्रारंभ हुए नाम यज्ञ में अलग-अलग गांव से आए कीर्तन मंडली द्वारा आठ पहर तक हरे कृष्णा हरे राम नाम का जाप कर नृत्य के साथ कीर्तन भजन किया गया। सोमवार को नववर्ष के अवसर पर अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे इस दौरान भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन किया गया जहां नाम यज्ञ में शामिल भारी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल होकर प्रसाद ग्रहण लिए।



