डेस्क खबर खुलेआम
दरअसल मामला रायगढ़ के सावित्री नगर का है,जहा एक कॉलोनाइजर के द्वारा अपनी जमीन को पाटा जा रहा है। जिसके चलते निकलने वाले मलमे को फेका जा रहा है निगम के नाले में। जिससे हो चुका है नाला और नाली जाम। जिसके चलते आन जनता की जमीन तब्दील हो रही है दलदल के रूप में। जिसको लेकर इस्थि लोगो ने पार्षद से लगाई थी मदद की गुहार। गुहार सुन मौके का जायेजा लेने भी पहुंचे थे वार्ड पार्षद परदेसी मिरि और उन्होंने बताया अग्रवाल नाकाम कॉलोनाइजर के द्वारा अपनी मनमानी तले कार्य कराया जा रहा है।
जिसकी निगम में भी शिकायत की गई है जिसपर कोई सुवाई नही हुई है। जिसके चलते गंदे नाले का पानी कुछ घंटो के बरसात के चलते सड़क पर भी आने लगा है। जिससे आने जाने वाले किसानों की गाड़ियों और उनके कपड़े पर भी पड़ रहा है और सब्जी लेजाते वक्त भी उनको सब्जियों पर पड़ रहा है जिसके चलते लोगो को मिल रही है गंदे पानी से लठपथ सब्जी जिसको यूंही पानी मार मार कर बेचा जा रहा है। छोटी से गलती के कारण लोग बीमारियों से जूझ रहे है.
अब देखा यह है इस पर निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी क्या कार्यवाही करते है…?