घरघोड़ा थाना क्षेत्र में टेरम बायपास के पास अज्ञात वाहन कि चपेट में आने से युवक कि मौत होने कि जानकारी मिली है, मिली जानकारी अनुसार कल 30 सितम्बर को लगभग शाम 6 बजे टेरम बायपास के पास हीरो होंडा साइन में सवार कृष्णा सिदार पिता रणवीर सिदार उम्र 24 वर्ष निवासी चितवाही थाना तमनार को अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया जिससे युवक कि मौके पर मौत हो गई । बताये अनुसार मृतक कमल सिदार अपने दोस्त के रिस्तेदार के यहाँ टेरम में मिलकर अपने घर के लिये वापस जाने के दौरान दुर्घटना होना बताया जा रहा है
घरघोड़ा पुलिस ने मृतक का शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस अज्ञात वाहन और फरार ड्राइवर कि पतासाजी में जुट गई है
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।