हाँथ पैर धोने गई जबर्दस्ती नाबालिग से किया दुष्कर्म , आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240424 WA0051

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

पूंजीपथरा पुलिस द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक सिकन्दर कुमार भारती पिता इन्द्रदेव भारती उम्र 22 वर्ष निवासी तराईमाल थाना पूंजीपथरा को दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है ।

बालिकी की मां 22 अप्रैल को थाना पूंजीपथरा में आवेदन देकर युवक सिकन्दर कुमार भारती के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी बेटी दिनांक 22/04/2024 के शाम को कॉलोनी के पानी टंकी के पास हाथ पैर धोने गई थी । जहां से युवक उसे अपने कमरे ले गया और उसे डरा धमकाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया । प्रार्थीया के लिखित आवेदन पर महिला पुलिस अधिकारी द्वारा आरोपित पर अप.क्र. 110/2024 धारा 376,506 आईपीसी 4, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध कायम कर पीड़ित बालिका से विस्तृत पूछताछ कर कथन लिया गया । नाबालिग बालिका पर घटित महिला संबंधी अपराध को थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये तराईमाल में दबिश दिया गया और आरोपी सिकन्दर कुमार भारती को हिरासत में लिये, जिससे पूछताछ पर उसने जुर्म स्वीकार किया है जिसकी विधिवत गिरफ्तारी कर कल आरोपी को आज ज्यूडिसियल रिमांड लेने न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है ।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment