---Advertisement---

मिलुपारा में कछुआ गति से पुल का निर्माण बना लोगो के लिए बना नासूर , आवागमन हुआ पूरी तरह बाधित

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230627 WA0029

डेस्क खबर खुलेआमदेव भगत

रायगढ़ – मिलुपारा से तमनार को जोड़ने वाली सड़क पर पुल निर्माण का कार्य मिलुपारा और सिदार पारा के मध्य किया जा रहा है जो आम जनता के लिए नासूर बन गया है अभी लगातार बारिश की वजह से जो आम जनता के आनेजाने के लिए निर्माण स्थल के साईड से लोगो का आवागमन बाधित न हो कर के बनाया गया टेम्प्रेरी सड़क पानी के जल से भर जाता है और आम जनता को आने में भारी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है । यह सड़क को पार कर के लोग कम्पनी में काम करने जाते हैं , अब स्कूल के खुल गए स्कूल के बच्चे को भी आने जाने में बड़ा असुविधा होते हैं कोई साइकिल से गिर है कोई गाड़ी से गिर रहे हैं कितने पब्लिक को चोट आ रही है इस सड़क को पीडब्ल्यूडी के बनाने की काम मिला हुआ है इतनी लापरवाही के साथ काम चल रहा है और कोई अधिकारी इसके बारे में जानकारी लेना नहीं चाहते ना देखने आते हैं ना कुछ करने की आम जनता को कितना परेशानी हो रहा है इसका सुध लेने वाला भी कोई नहीं ।

IMG 20230627 WA0027

इस निर्माण स्थल पर सैकड़ों बोरी सीमेंट की जो पानी पढ़कर के खराब हो गया इसके जिम्मेदार कौन होगा यह सोचने वाली बात है पीडब्ल्यूडी को बारिश के मौसम में काम कर रहे हैं और उसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए जो समझ से परे है पीडब्ल्यूडी विभाग के साइट सुपरवाइजर को लगाने से फोन नहीं लग पा रहा है जानकारी लेने के लिए सीमेंट की ढकने की व्यवस्था क्यों नहीं किया गया उनकी फोन स्विच ऑफ आ रहा है ।
यहाँ रोड हमेशा व्यस्त रहने वाला है उसके आने जाने वालों को बहुत नुकसान हो रहा है बार-बार यात्री सवारी गिर रहे हैं दो पहिया वहन वालो को तो तकलीफ इस लिए ज्यादा है कि पानी ज्यादा होता है तो बाईक के सैलेन्शर में पानी भर जाता है । तो पैदल चलने वाले भी भी आते हैं कई बार गिर रहे हैं यह सब जिम्मेदारी कौन लेगा कौन है ।

IMG 20230627 WA0025

जनप्रतिनिधि सीताराम चौधरी मिलुपारा से इस बार में जानना चाहा तो उसने बताया यह पीडब्ल्यूडी का रोड है बना रहे हैं उसमें से बहुत परेशानी हो रहा है आने जाने वालों को और उसकी काम में इतने धीरे है स्लो है कि क्या बताएं यहां पर सीमेंट जो रखी है उसे कई बोरिया भीग चुकी है उसको सुध लेने वाला कोई नहीं है अभी स्कूल खुल गया है स्कूल को आने जाने वाले बच्चे को भी यहां ड्यूटी आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आम जनता को हो रहा है लगातार बारिश हो रही है ऐसी बर्बाद हो चुके हैं।

IMG 20230627 WA0026

एम. डी. अमजद अली खान ग्रामीण मिलुपारा
इस सड़क पर जो पुल बनाने का काम चल रहा है। वह पी .डब्ल्यु. डी. विभाग के द्वारा बनाया जा रहा है। जो कब तक बनेगा यह तो कह नही सकते क्योंकि बरसात का समय चालू हो गया है और लोगो को आनेजाने में बड़ी ही असुविधा हो रही है यह पर पुल बनाने के लिए जो सीमेंट रहा गया है वह भी पानी मे भींग गया है उसको भी विभाग के पास ढकने का कोई भी व्यवस्था नही है

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment