---Advertisement---

बोलेरो और ट्रक में जबरदस्त टक्कर , बोलेरो में सवार 3 लोगों में एक कि मौत 2 …

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1657362

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर

पत्थलगांव।। बीती रात तकरीबन 2 बजे एनएच 43 पर फिर से बड़ा हादसा हुआ है। रात के अंधेरे में तेज रफ्तार बोलेरो एक खड़ी ट्रक से बुरी तरह टकरा गई । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और बोलेरो में सवार 3 लोग अपनी ही गाड़ी में बुरी तरह फंस गए ।तीनो को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू करके बोलेरो से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए अस्प्ताल ले जाया गया। पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-43 पर भाटामुड़ा के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बोलेरो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गुरुवार की सुबह 6 बजेप्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ, जब शराब के नशे में धुत बोलेरो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बोलेरो सीधे खड़ी ट्रक से जा टकराई।

Screenshot 2026 01 07 14 37 39 92 3a637037d35f95c5dbcdcc75e697ce91

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो में सवार तीनों व्यक्ति वाहन के अंदर बुरी तरह फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग एवं पुलिस मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया। हादसे में बोलेरो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घायलों की पहचान करूमहुआ निवासी गंगा सिदार, चालक विलास ठाकुर एवं पीछे बैठे युवक राधापुर निवासी के रूप में हुई है। बताया गया कि बोलेरो वाहन करू महुआ निवासी फिलिम खलखो का है। तीनो सवार करू महुआ से पत्थलगांव गए थे। पुनः वापस लौट रहे थे भाटामुड़ा पुलिया के समीप ट्रक पंचर हो गया था जिसका चालक सड़क के किनारे ट्रक को खड़ी कर चक्का बदल रहा था। जानकारी के अनुसार बोलेरो सवार पत्थलगांव से अपने गांव लौट रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ। घायलों को सिविल अस्पताल पत्थलगांव भेजा गया है जहां उसकी इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment