

डेस्क खबर खुलेआम
जांजगीर-चांपा। जिले में अवैध वसूली की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई की है। शिकायत सही पाए जाने पर एसपी ने प्रा. आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार आवेदक द्वारा प्रा. आरक्षक पर अवैध रूप से रकम उगाही किए जाने संबंधी गंभीर शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया था। प्रारंभिक जांच में शिकायत की गंभीरता को देखते हुए प्रथम दृष्टया दोष सिद्ध होने पर प्रा. आरक्षक क्रमांक 138 विनोद दिवाकर को निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन आदेश के तहत प्रा. आरक्षक विनोद दिवाकर को रक्षित केंद्र जांजगीर-चांपा में संबद्ध किया गया है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई को विभाग में अनुशासन और भ्रष्टाचार पर सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
यह रहा आकर्षक, लयबद्ध और प्रचार-योग्य कंटेंट—
खबर खुलेआम से जुड़ें , बने आपकी आवाज़ की पहचान
पत्रकारिता के क्षेत्र में जिला एवं तहसील स्तर पर काम करने के इच्छुक इच्छुक साथी
खबर खुलेआम से जुड़कर अपने क्षेत्र की सच्ची और बेबाक आवाज़ बनें।
अगर आपके आसपास हो रही
👉 घटनाएँ
👉 जनसमस्याएँ
👉 प्रशासनिक गतिविधियाँ
👉 ग्राउंड रिपोर्टिंग तो अब उन्हें सही मंच देने का समय है।
📢 खबरों के साथ विज्ञापन के लिए भी संपर्क करें
व्यापार, प्रतिष्ठान, संस्थान या प्रचार हेतु
खबर खुलेआम आपके लिए है विश्वसनीय माध्यम।
आज ही व्हाट्सएप करें: 9893452103












