
डेस्क खबर खुलेआम
जन सेवक सालिक साय और सहयोगी भूषण वैष्णव भक्तो को श्रद्धा और भक्ति के साथ आस्था कि संगम में लगवा रहे डुबकी
कांसाबेल / 28 जुलाई 25।श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शिवभक्ति के विशेष अवसर पर दोकड़ा ग्रामवासियों की आस्था को सम्मान देते हुए ग्राम बाम्हनमुंडा से बाबा कैलाश गुफा दर्शन हेतु विशेष वाहन व्यवस्था की गई।

यह आयोजन जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय के मार्गदर्शन और भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव की पहल पर संपन्न हुआ। ग्रामीणों की मांग पर भूषण वैष्णव ने दो निजी वाहनों की व्यवस्था कर 50 से 60 श्रद्धालुओं को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थल कैलाश गुफा तक के लिए रवाना किया गया। बता दे कि जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय के मार्गदर्शन में युवा नेता भूषण वैष्णव द्वारा विगत अनेक वर्षो से ग्राम और आसपास के शिव भक्तो के लिए निजी वाहन कि व्यवस्था कर कैलाश गुफा में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए भेजा जाता है।

श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने व्यवस्था के लिए सालिक साय और भूषण वैष्णव का आभार व्यक्त किया साथ ही श्रावण मास के इस पावन दिन को यादगार बनाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। आयोजन ने न केवल शिवभक्ति को बढ़ावा दिया बल्कि सामूहिक यात्रा के माध्यम से ग्रामीण एकता और सामाजिक सहयोग की मिसाल भी पेश की।