डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता पत्थलगांव
पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिर्जापुर के मक्कापुर में एक छठवीं की छात्रा ने अज्ञात कारणों से घर के म्यार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है । मिली जानकारी के अनुसार मक्कापुर निवासी सुलेमान मिंज के 11 वर्षीय पुत्री चंदा मिंज देर शाम अचानक घर के म्यार में फांसी लगा ली. एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि मृतका नबालिग की मां कुछ दिन पूर्व मनेन्द्रगढ़ चली गई थी। वही पिता सुलेमान रोजना दैनिक मजदूरी कार्य को लेकर चला जाता था. एक बड़ी बहन भी पत्थलगांव में किसी पदुकान में काम करती थी बताये अनुसार कही न कही बालिका अपने आप को अकेला महसूस कर घर के कमरे में लगे म्यार में साड़ी का फंदा बनाकर झूल गई। परिजनों ने इसकी सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी. जहाँ घटना की सूचना पर पहुँची पत्थलगांव पुलिस ने मर्ग पंचनामा कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की जाँच कार्यवाही में जुट गई है