डेस्क खबर खुलेआम
नवरात्री के पवन पर्व पर माँ के दरबार में सभी माथा टेकते है लोग अपने परिवार के सुख शांति कि कामना करते है। जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने टांगरगॉव में माँ दुर्गा के पंडाल आकर माथा टेका और माता दुर्गा की पूजा अर्चना कर और क्षेत्र व प्रदेश वासियों कि खुशहाली के लिये प्रार्थना किये । साथ ही दशहरा व कर्मा पूजा कि शुभकामनायें दी , सालिक साय ने कहा कि यह पर्व शक्ति का पर्व है देश दुनिया के लोग 9 दिनों तक माँ आदि शक्ति को प्रसन्न करने के लिये पूजा आराधना करते है। दशवे दिन असत्य पर सत्य कि जीत के रूप में मनाते है। लोगों को भगवान राम के आदर्शो को अपने जीवन में आत्मसात करें और जीवन के सभी चुनौती पर विजय प्राप्त करें ।
जन नेता सालिक साय ने मंच से उपस्थित माताओं भाइयो बहनो पुरे क्षेत्र व प्रदेश वासियों को दशहरे व कर्मा पूजा कि कि शुभकामनायें दी। आयोजन सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र बघेल ,भारत साय, शिव प्रसाद पैंकरा ,श्याम किशोर पैंकरा राजेश पैंकरा, रामशंकर साय केशव पाण्डेय, रजनीश ,शैलेन्द्र व अन्य सदस्यों ने सालिक साय का चुनरी ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत किया।