---Advertisement---

फूटबॉल नाक आऊट प्रतियोगिता संपन्न – सालिक साय ने कहा खेल को हमेशा खेल की भावना से खेले

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

दोकड़ा टीम ने 2 गोल से गोढ़ी को परास्त कर जीत हासिल किया

जशपुर जिला फुटबाल और हांकी प्रेमियों के लिए स्वर्ग समान है जिले में फुटबाल को हमेशा प्रोत्साहित करने का काम होता रहा है। फुटबाल को प्रोत्साहित करने के लिए तन मन धन से कांसाबेल क्षेत्र के साथ दिग्गज आदिवासी नेता जिला पंचायत सदस्य सालिक साय करते है। आज कांसाबेल ब्लाक के बटईकेला ग्राम पंचायत बटाईकेला में फूटबॉल नाक आऊट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था आयोजन में क्षेत्र कि 32 टीमों ने भाग लिया था जिसके समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के लोकप्रिय आदिवासी नेता प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य सालिक साय उपस्थित रहे सर्वप्रथम आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि सालिक साय का फूल माला पहनाकर बैच लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि दोनों फायनल कि टीमों से परिचय कर फुटबाल को किक मारकर विधिवत उद्घाटन किया, मैच का आगाज होते ही समर्थक शोर मचाने लगे। मैदान में दर्शकों के साथ खिलाड़ियों में जोश देखते ही बन रहा था सालिक साय ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुवे सबसे पहले आयोजन समिति को आयोजन के लिए शुभकामनायें दी।

कहा की इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभाओं को उभारने का प्रयास किया रहता है। प्रतियोगिता के माध्यम से खेल की प्रतिभा को निखारने का काम किया है जिससे आयोजन में आने वाले खिलाड़ी अपनी कला का प्रदर्शन करते है इसमें से कोई खिलाड़ि प्रदेश से लेकर देशस्तर पर खेल कर मिसाल कायम कर सकें। सालिक साय ने कहा की खेल से शारीरिक व मानसिक क्षमता का विकास होता है। खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलने व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में आगे आने की जरूरत है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सालिक साय समरजीत चांद भूषण वैष्णव जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो सरपंच निर्मला नाग सोनमंदर वैष्णव, बालेश्वर चक्रेश महेश नाग राजेन्द्र नाग मुकेश यादव, शंभू शंकर सुमिर चांद ओमप्रकाश भगत दिलेश्वर पैंकरा अंकित भगत एवं भाजपा के समस्त कार्यकर्ता बंधु उपस्थित हुए।फायनल मुकाबला में दोकड़ा और गोढ़ी के बीच खेला गया जिसमें दोकड़ा की टीम ने 2 गोल से गोढ़ी कि टीम को विजेता कि ट्राफी अपने कब्जे में किया मुख्य अतिथि सालिक साय ने विजेता दोकड़ा कि टीम को प्रथम पुरस्कार 21000 हजार रुपए एवं शील्ड तथा गोढ़ी की टीम ने 11000 हजार रूपए प्रदान किया।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment