शौच के लिए घर से निकली पहाड़ी कोरवा महिला की हांथीयो ने ले ली जान

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240218 WA0024

हत्या – डेस्क खबर खुलेआम ( गणेश भोय )

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह लगभग 5 बजे ग्राम पंचायत पंडरीपानी निवासी पार्वती बाई कोरवा उम्र 70 साल अपने घर से शौच करने निकली ही थी और घर से कुछ कुछ दूर जाने के बाद जंगल की ओर से अचानक हाथी ने हमला कर दिया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई l ग्रामीणों की सुचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थीं और तात्कालिक सहायता राशि 25000 रूपए मृतक के परिजनों को दिया गया l
मृतक के पुत्र उजीत राम कोरवा ने बताया कि पीछले दो हप्तो से यहां 7 हाथियों का दल इस छोटे से घने जंगल के बिच बिचरन कर रहे हैं और शाम होते ही हाथी उत्पात मचाते हैं l अजित राम कोरवा ने बताया कि मेरे परिवार में तीन सदस्य रहते थे जिसमे उजित राम और उसकी मां जो कि उसकी मृत्यु हो गई है और एक उजित राम का एक लडका है जो वह भी दिमाग से कमजोर है और ओ सभी गरीब परिवार में आते हैं l उजित राम ने बताया कि वह जंगल किनारे कच्चा घर में रहते हैं और विगत एक साल में उसके घर को हाथियों ने 7 बार तोड़ा l

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment