---Advertisement---

नवाचारी शिष्टाचार के लिए घरघोड़ा से कु.पवित्रा सिदार हुई सम्मानित

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240202 WA0041

घरघोड़ा – जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर डाइट में दिनांक 28 जनवरी को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से लगभग 120 शिक्षकों का सम्मान किया गया। इसमें कुछ चुनिंदा शिक्षकों ने अपने कार्यों का प्रदर्शन भी किया तथा प्रोजेक्टर में डिस्प्ले भी किया गया। वहीं रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक से कु.पवित्रा सिदार, रायगढ ब्लॉक से सुशीला साहू, खरसिया से भुनेश्वरी मंथन, लैलूंगा से नरेश कुमार गुप्ता, पुसौर से रूद्र शर्मा, धरमजयगढ़ से भास्कर पटेल, तमनार से सुभिता नायक को सम्मानित किया गया। रायगढ़ से आरती साहू को माता-उन्मुखी करण के लिए विशेष कार्य हेतु सम्मानित किया गया। सभी शिक्षकों को उनके विशिष्ट नवाचार के लिए प्रशस्ति पत्र मोमेंटो औऱ पेन भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य परियोजना कार्यालय से सहायक संचालक डॉ.एम सुधीश डीओ हिमांशु भारती डीएस पटले, रायपुर डाइट से डॉ. एसके जैन एल के वर्मा डॉ.नवनीता सिंह उपस्थित रहे। राज्य नवाचारी टीम ने बताया कि इसमें कई चरणों के बाद छत्तीसगढ़ राज्य समेत अन्य राज्यों के शिक्षकों का चयन किया गया। सर्वप्रथम इसके लिए गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। देश भर से 700 से भी ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे, इसके पश्चात् ऑनलाइन साक्षात्कार लिया गया, उसके पश्चात् जिला टीम के प्रमाणित करण के बाद राज्य स्तरीय चयन सूची जारी की गई।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment