जिले से मानवता को शर्मशार करने वाला वीडियो आया सामने, चंद सामानों के लिए नाबालिक को रस्सी से बांध कर बनाया बंधक , नाबालिक का वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में कर दिया वायरल

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20231223 WA0015

पत्थलगांव:– आज एक ऐसे घटित घटना की वीडियो वाट्सप ग्रुप में वायरल हो रही है जिसे देख के मानवता शर्मसार हो जाये । जानकारी अनुसार मामला पत्थलगांव के थाना क्षेत्र की है,जहां की बालाजी पुस्तक दुकान के संचालक व उनके परिवार के द्वारा एक नाबालिक बच्चे को पकड़ कर रस्सी से बांध कर वीडियो बनाया गया और इतना ही नहीं बल्कि वीडियो बनाने के बाद नाबालिक का वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल भी कर दिया गया, मानवता को शर्मशार करने वाला इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है मानो मानव जीवन से मानवता ही खत्म हो गई हो,मानवता को शर्मशार करने वाला वीडियो आग की तरह ग्रुप में वायरल होने लगी,जिसका भनक लगते ही बालाजी पुस्तक दुकान के संचालक दीपक मित्तल के द्वारा ग्रुप से वह वीडियो को हटाया गया। किंतु सवालिया निशान अब यह उठ रहा है की यदि नाबालिक ने गलती भी की थी तो नाबालिक को पुलिस को सुपुर्द कर देना था बल्कि पुलिस को सुपुर्द ना कर स्वयं से ही फैसला लेकर रस्सी से बांध कर बंधक बना कर वीडियो शेयर कर देना यह कहां का नियम कहलाता है देखना तो ये होगा की वीडियो को देखने के बाद शासन प्रशासन अब इस मामले को लेकर किस रुख तक कारवाही करती है या फिर रशुखदार दुकान संचालक का नाबालिक यूं ही शिकार होते रहेंगे ।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment