ट्रेलर अनियंत्रित होकर बाईक से टकराई , बाईक सवार 2 लोगों कि मौके पर मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21

आज सडक हादसे में 2 लोगों कि मौत होने कि जानकारी मिल रही है जानकारी अनुसार अंबिकापुर जिले में तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत होने कि जानकारी मिली है मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. इस हादसे के बाद लोगों में आक्रोश है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है.यह हादसा NH 130 पर लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा मोहनपुर मोड़ के पास हुआ. बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद ट्रेलर अनिंत्रित होकर पलट गया है. लखनपुर पुलिस मृतक युवकों की शिनाख्ती सहित जाँच कार्यवाही में जुई है.

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment