श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने एसडीएम व थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230417 143157

धरमजयगढ़ के एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू राजकुमार सिदार द्वारा उसके कार्यकाल में ग्रामीणों को मिले नहर मुवावजे को ग्रामीणों से ले लेने और उसके बाद टीवी चैनल के संवाददाता के खिलाफ फर्जी शिकायत करने के मामले को लेकर आज धरमजयगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने पुलिस थाना और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। आपको बता दे की 12 अप्रैल को भालूपखना की ग्रामीण महिला के द्वारा एसडीएम कार्यालय में पूर्व में पदस्थ बाबू राजकुमार सिदार के द्वारा 71 हजार रुपए लेने का खबर कई मीडिया कर्मियों के द्वारा चलाया गया था जिसके बाद बाबू राजकुमार सिदार के द्वारा टीवी चैनल के संवाददाता गुरुचरण सिंह राजपूत के खिलाफ चक्रधरनगर थाने आजाक थाने में शिकायत की गई की वह पीड़िता को नहीं पहचानता और उक्त खबर फर्जी है

Screenshot 2023 04 17 14 49 50 94 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914

और जातिगत तथा रुपए मांगने का झूठा आरोप लगाते हुए बाबू राजकुमार के द्वारा फर्जी आवेदन दिया गया है जिसे लेकर आज धरमजयगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के सभी पदाधिकारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच करने और बाबू राजकुमार सिदार के खिलाफ कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा है।आपको बता दे की धरमजयगढ़ के एसडीएम कार्यालय में पूर्व में पदस्थ बाबू राजकुमार सिदार को अधिवक्ता संघ के द्वारा आंदोलन कर यहां से उसका ट्रांसफर कराया गया है।

Screenshot 2023 04 17 14 49 57 83 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment