सुबह तालाब नहाने गये युवक कि पानी में डूबने से मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जानकारी अनुसार घरघोड़ा के बगमुड़ा तालाब में डूबने से नरेश महंत पिता मोहन दास महंत उम्र 38 वर्ष वार्ड 10 घरघोड़ा कि मौत हो गई है बताये अनुसार नरेश दास आज 31 अक्टूबर 24 को सुबह नहाने के लिये बगमुड़ा तालाब के लिये निकला था नहाते समय गहरे पानी में डूबने से नरेश दास कि मौत हो गई है।

बता दे कि गोकुल पैंकरा डूबते हुए देख कर मदद के लिये चिल्लाये, गोकुल पैंकरा कि आवाज सुन कर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुँचे, देखे कि नरेश दास पानी में डूब रहा है किसी तरह उपस्थित लोगों ने नरेश दास को पानी से बाहर निकाले और पेट दबाकर पेट से पानी निकाला गया , परिजनों व आसपास के उपस्थित लोगों ने बचाने का बहुत प्रयास किया। युवक को घरघोड़ा हॉस्पिटल ले जाने के बाद नरेश दास महंत को मृत घोषित कर दिए , पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिये हॉस्पिटल भेज दिया है पुलिस आगे कि कार्यवाही में जुट गई है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment