घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत घरघोड़ा के वार्ड नं 1 कसैया में पेड़ पर टंगी लाश मिली , बताये अनुसार विजय मोहन पिता रामकुमार उम्र 30 वर्ष निवासी कसैया ने 23/12/23 को घर से दूर पोता डोली खेत मेड के पास आम पेड़ में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है विजय मोहन राठिया की दिमागी स्थिति सही नही थी बताई जा रही है ग्रामीणों की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।