डेस्क खबर खुलेआम www.khabarkhuleaam.com
घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत घरघोड़ा के वार्ड नं 1 कसैया में पेड़ पर टंगी लाश मिली , बताये अनुसार विजय मोहन पिता रामकुमार उम्र 30 वर्ष निवासी कसैया ने 23/12/23 को घर से दूर पोता डोली खेत मेड के पास आम पेड़ में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है विजय मोहन राठिया की दिमागी स्थिति सही नही थी बताई जा रही है ग्रामीणों की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है ।