3 करोड़ 80 लाख का नकली नोट के साथ सारंगढ़ का युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे , पिकअप में लेकर जा रहा था राजधानी रायपुर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
03 585x331 1

Desk khabar khuleaam

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

छत्तीसगढ़ के महासमुंद पुलिस ने एक पिकअप में लोड चार बोरियों साडियों के अंदर 3 करोड 80 लाख का नकली नोट पकड़ा है। पिकअप चालक के द्वारा उक्त नोटों को राजधानी रायपुर ले जाया रहा था इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड लिया। मिली जानकारी के मुताबिक महासमुंद जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बुधवार को सरायपाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सारंगढ़ जिले के अमेठी गांव से पिकअप क्रमांक सीजी 13 एयू 4670 सरायपाली से होते हुए राजधानी रायपुर जाने वाली है। जिसके बाद से पुलिस एक्शन मोड में आते हुए सरायपाली के चारों दिशाओं में पर नाकेबंदी करते हुए घात लगाए बैठे थे कि इस बीच सरायपाली के अग्रसेन चैक के पास माल वाहन पिकअप को रोका गया, जिसमें सारंगढ़ के सराईपाली निवासी अरुण सिदार पिता जयपाल सिदार 18 वर्ष सवार था। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसे सारंगढ़ के अमेठी गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने चार बोरियों को रायपुर ले जाने की बात कही थी और फिर पिकअप ड्राइवर ने चारों बोरियों को लोड कर लिया। पुलिस ने जब पिकअप में लोड़ बोरियों को खोल कर देखा तो उसमें 76 पैकेट मिला। उस पैकेट को खोल कर देखा तो सभी की आंखें चैंधिया गई। उन 76 पैकेट में से 500-500 के 3 करोड़ 80 लाख रुपये का नकली नोट मिला। पुलिस को शंका जाहिर करते हुए कहा कि कोई अंतराष्ट्रीय स्तर का मामला हो सकता है। पुलिस अब इस मामले में आरबीआई को भी शामिल करने की तैयारी में है। बहरहाल पुलिस ने नकली नोट, पिकअप, मोबाइल को जब्त कर युवक गिरफतार किया है। पुलिस इस बात की तफ्तीश में भी कर रही है कि, इसके तार और किन राज्यों से जुड़े हैं, इस स्कैंडल में और कौन कौन शामिल हैं पुलिस सभी पहलुओं पर बारिकी से जांच की जा रही है।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment