

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बुधवार की शाम कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में तेंदूपत्ता संग्रहण दर 5500 रुपये करने का फैसला लिया गया है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी में इसे सरकार बनने के बाद लागू करने की बात कही गई थी। प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहकों को अब संग्रहण दर 5500 रुपये दिया जाएगा।

साय कैबिनेट की बैठक में तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। तेंदूपत्ता संग्राहकों को अब संग्रहण पारिश्रमिक 4000 रुपये प्रतिमानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रुपये प्रति मानक बोरा प्रदाय किया जाएगा। मंत्रिपरिषद ने तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा के लिए नई योजना संचालित करने का निर्णय लिया है। इस योजना के लिए शासन द्वारा 75% और छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा 25% राशि वित्तीय अनुदान के रूप में दी जाएगी।

