जशपुर:–(पत्थलगांव) कहते हैं विद्या का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक से बड़ा कोई गुरु नहीं होता पर यदि शिक्षक ही घपले बाजी पर उतर जाए तो विद्यालय का नाश होना तय है ऐसा ही एक कारनामा निकलकर हमारे सामने आया है जिसे जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे, आपको बता दें की मामला जशपुर जिले के पत्थलगांव स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का है जहां की इन दिनों फर्जी बिल का तलवार स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती तनु ठाकुर पर लटकता नजर आ रहा है,कहते हैं चोर कितना भी शातिर हो पर चोरी करते वक्त कोई न कोई सुराग जरूर छोड़ जाता है ऐसा ही एक कारनामा हमारे सामने आया है जिसमे की स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा कई अलग–अलग बिल का भुगतान तो कर दिया गया पर बिल में तारिक का कोई भी जिक्र नहीं किया गया,आपको बता दें की स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम का ये कोई पहला मामला नहीं है यहां प्रिंसिपल के ऊपर आए दिन कोई न कोई आरोप लगते ही रहते हैं किंतु कोई बड़ी कार्यवाही का गाज इनके मत्थे नहीं गिरता मानो जानते जनाते सरकार ने प्रिंसिपल श्रीमती तनु ठाकुर को गोद ले लिया हो, खबर प्रकाशन के बाद देखना तो अब ये होगा की क्या आवश्यकता से परे फर्जी बिल पास करने में प्रिंसिपल श्रीमती तनु ठाकुर के ऊपर अब क्या कार्यवाही होती है।
अजीत गुप्ता पत्थलगांव
2 Comments
फर्जी खबर चला कर के आप अपनी विश्वसनीयता खो रहे है
किसी को टारगेट करके न्यूज चलाना कहां तक सही है
आप देश के चौथे स्तंभ होते है
अपके न्यूज़ के द्वारा पहले भी द्वेष पूर्वक टारगेट कर के खबर चलाया गया था सच्चाई सिद्ध करना पड़ेगा इस बात का आपको ध्यान में रखना पड़ेगा किसी के छवि को बिना प्रमाण के बदनाम करना सही नहीं है इसके लिए जवाब देही तय करनी पड़ेगी
सूचना के अधिकार के तहत मामला सामने निकल के आया है सभी सबूत न्यूज में समलित किया है बाकी और भी faraji मामला है जानना ह तो आप भी सूचना का अधिकार लगा के dek le pta chal jayega kitna Pani me medam ji aap ki