घोघर उप सरपंच दिनेश व सहयोगी धर्मेंद्र हुआ गिरफ्तार , आदिवासी महिला सरपंच को जातिगत गाली गलौज व प्रताड़ना का था आरोप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
1000985281

Deak khabar khuleaam

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

जिले के बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत घोघर के उप सरपंच दिनेश यादव व उसके सहयोगी धर्मेंद्र गुप्ता को अंतत अ ज जा थाना जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर कल जेल भेज दिया। दरअसल जिले के बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत घोघर में आदिवासी महिला सरपंच मझिनो बाई के ऊपर वहां के उपसरपंच दिनेश यादव पिता भीम प्रसाद यादव उम्र 37 वर्ष तथा सहयोगी धर्मेंद्र गुप्ता पिता लखन प्रसाद गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम घोघर थाना कासाबेल के द्वारा वर्ष 2021 से पंचायत के राशि का दुरुपयोग करने व अपनी जेब करने हेतु दबाव बनाया जा रहा था और अंत में राजनीतिक दबाव के कारण 15वें वित से उप सरपंच दिनेश यादव व सहयोगी धर्मेंद्र गुप्ता के द्वारा 5 लाख राशि स्वीकृत कर सीसी रोड निर्माण कराया गया तथा फर्जी राशि आहरण किया गया जिसका विरोध सरपंच द्वारा किया गया जिसमें षडयंत्र पूर्वक उप सरपंच व उसके सहयोगी ग्राम पंचायत के पंचों को लेकर अविश्वास प्रस्ताव जारी कर कार्यवाही करवा दिए ।कार्यवाही उपरांत सरपंच मझिनो बाई मामले में जीत हासिल की। तदउपरांत आपसी रंजीश को बरकरार रखते हुए उप सरपंच दिनेश यादव व सहयोगी धर्मेंद्र गुप्ता द्वारा ग्राम पंचायत के भरी सभा में आदिवासी महिला सरपंच मझिनो बाई के ऊपर जातिगत गाली गलौज करते हुए 164 क्विंटल चावल चोरी का मामला दर्ज कराया गया जिसमें एसडीएम द्वारा जांच दल गठित किया गया जिसमें जांच उपरांत आरोप झूठा साबित हुआ, उप सरपंच के ऐसे कृत्य से प्रताड़ित होकर महिला सरपंच मझिनो बाई न्याय पाने अनुसूचित जनजाति आयोग व थाने का शरण ली। तथा पूरे घटनाक्रम को अवगत कराते हुए मामले पर रिपोर्ट दर्ज कराई जहां मामले संज्ञान में लेते हुए जांच कराया गया जहां जांच उपरांत आरोपियों के खिलाफ धारा 294 ,506, 34 अ जा और अ ज जा धारा 3(1) द,3(1) घ 3(2 ) v क ,के तहत अपराध पंजीबद करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment