रायगढ़ के भूपदेपुर थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आ रही है किरोड़ीमल रेल्वे स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत रेल्वे लाइन उच्च भट्टी के पास रेल्वे लाइन के पास अज्ञात बुजुर्ग महिला की लाश मिली है। ट्रेन से गिरकर महिला की हुई मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
वही मृतक महिला के शव से कुछ दूर में 1 आधार परिचय पत्र मिला है परन्तु उक्त मृतक महिला से आधार परिचय का मिलान नहीं हो रहा है। भूपदेव पुर पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है पुलिस मृतक महिला की शिनाख्त सहित आगे की जाँच कार्यवाही में जुट गई है
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।