माजदा ट्रक ने स्कूटी सवार पति पत्नी को ठोका , पत्नी की मौके पर हुई मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

घरघोड़ा थाना क्षेत्र के रेंगाल बाहरी के पास माजदा ट्रक की चपेट में आये दम्पति में से मौके पर महिला की मौत हो गई है।

जानकारी अनुसार कल दिनांक 31 जनवरी को लगभग शाम 4:30 बजे बनाई निवासी कार्तिकेश्वर अगरिया और उनकी पत्नी निद्रावती अगरीय अपनी स्कूटी CG13 AH 2713 में बैंक के काम से घरघोड़ा आये थे काम खत्म करके लगभग 4 बजे वापस अपने घर बनाई जा रहे थे

उसी समय रेंगालबाहरी बरकसपाली के बीच गायत्री मंदिर के पास काले ईंट से भरी माजदा ट्रक CG13 AJ 8266 ने स्कूटी सवार दम्पति को अपने चपेट में ले लिए।

टककर जबरदस्त होने के कारण स्कूटी में पीछे बैठी महिला निद्रावती पति कार्तिकेश्वर अगरीय की मौके पर मौत हो गई। पति की सुचना पर घरघोड़ा पुलिस ने माजदा ट्रक को जब्त कर लिया है वही शव का पंचनामा भरकर मर्ग कायम करते हुए आगे जाँच कार्यवाही में जुट गई है। घटना के बाद से ड्राइवर फरार बताया जा रहा है पुलिस आरोपी ड्राइवर की पतासाजी में जुट गई है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment