
desk khabar khuleaam
गणेश भोय तमता
जशपुर – थाने में पदस्थ मुंशी के द्वारा वर्दी का रौब दिखाकर अवैध वसूली किये जाने का गम्भीर शिकायत किया गया है । शिकायत के आधार पर एसडीओपी बगीचा के द्वारा मामले की जांच किया जा रहा है । मामला जशपुर जिले के सोनकयारी चौकी का है ।यहां थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक की वसूली से पुरे गांव व क्षेत्र वापस परेशान है । गांव के लोगों ने बहुत से वसूली के मामलों को लेकर जशपुर एसपी को आवेदन किया है और कार्रवाई की माँग की है । शिकायत के बाद बगीचा एसडीओपी को जाँच की जिम्मेदारी सौंपी है । जांच के क्रम में बयान दर्ज कराने पहाड़ी कोरवा पिता पुत्र बगीचा एसडीओपी कार्यालय पहुंचे थे। बयान दर्ज कराने आये पीडितो से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि पुलिस वाले को रिश्वत देने के लिए उन्होंने एक जोड़ी बैल तक को बेच दिया। हर्रापाठ के करदना पाठ कोरवा डेरा में दशहरा त्योहार की सुबह चाचा भतीजे में छोटा सा झगड़ा हो गया। जिसमें चाचा का नाम रामजीत राम, और भतीजे का नाम लालसाय राम था।जिस को लेकर उनकी सामाजिक बैठक हुई और झगड़े को आपस मे सुलझा भी लिया, और सूचना चौकी को दी। जिस मामले को लेकर बाद में विशाल गुप्ता प्रधान आरक्षक पहुंचा, और जेल जाने की धमकी देते हुए 15 हजार रुपये मांगने लगा। परिवार ने किसी तरह 8 हजार रुपये व्यवस्था कर विशाल गुप्ता को दिया। पर कोरवा परिवार को उसके लिए अपना बैल तक बेचना पड़ गया, अब इस मामले को लेकर आज पिता पुत्र इस आस में बगीचा एसडीओपी कार्यालय पहुंचे और अपना जांच बयान दर्ज कराया, कि उनको पैसा वापस मिल जाएगा, और खेती के लिए वापस अपने लिए बैल खरीद लेंगे पर प्रक्रिया और जांच है साहब ! कभी बगीचा और जशपुर दौड़ लगा रहे हैं। आवेदन में बताया कि 2300 रू. ले गया है। तथा जेल नहीं जाना है तो 30000 रू देना बोला है। मैं काफी दशहत में पड़ा गया हूं, दिनांक 19.10.2024 को भी हमारे गांव में आकर पहाड़ी कोरवा सहिन्द्र राम एवं लाल साय कोरवा 8000 रू. ले गया है। पैसा लेते समय मैं तथा लालसाय देखे है इस प्रकार मुंशी विसाल गुप्ता हमारे क्षेत्र में घूम घूम कर चौकी प्रभारी के नाम पर भी लोगों को बेवकुफ बना कर अवैध वशुली किया जा रहा है। प्रार्थी का निवेदन है कि चौकी सोनक्यारी का विसाल मुंशी विशाल गुप्ता को शिर्घ हटा कर जांच कर कड़ी कार्यवाही करवाना चाहते हैं, दिनांक 19.10.2024 को ही मुझे भी 30000 रू नहीं दे रहे हो कह कर के चौकी में मार पिट कर चौकी का लॉकअप में लगभग 3 घण्टा बंद कर दिया गया था. बाद में मैं पैसा दे दूंगा कहने पर मुझे छोड़ दिया गया। इस प्रताड़ना में मैं काफी भैयमित एवं परेशान में हूँ। मेरे समाज में बिना वजह मुझे लॉकअप में बंद करने पर मैं बैईजती महसूस कर रहा हूँ।