
डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा के टेंडा नवापारा के बगचबा क्षेत्र में अघोषित रूप से बिजली कटौती को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने सडक पर उतर कर चक्का जाम कर दिया है
बता दे की कुछ दिन पूर्व पानीखेत के जंगल में हाथियों के विचरण करने की वजह से बिजली विभाग में अघोषित रूप से बिजली कि कटौती कर रही है

महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये महिलाएँ भी LIC में काम कर सकते है बीमा सखी बनकर
👉🏼कार्य करने के इच्छुक संपर्क करें – 7000397518
कुछ दिन पूर्व पानीखेत जंगल में डेम के दलदल में फंस कर एक हाथी शवक की मौत भी हो गई है रहवासी क्षेत्र में हांथीयों के विचरण से जान माल का खतरा बना हुआ है

बावजूद विद्युत विभाग गाँव में बिजली काट रही है जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त हो गया है। आज ग्रामीणों का गुस्सा फुट गया और सुबह से सडक पर उतर आये है घरघोड़ा के नवापारा बीच सड़क में चक्का जाम कर दिए है और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद है।