किराना दुकान मे अज्ञात लोगों लगाई आग….लाखों का समान जलकर हुआ खाक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

हीरालाल राठिया

बड़ी खबर धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से निकलकर सामने आ रही है जहां पर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमरगीडीह गांव के चौक में आज बीती रात एक भयानक घटना घटी है। और वहीं चौक में मौजूद एक किराना दुकान में कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा दुकान को आग हवाले कर दिया गया है। जिसमे दुकान में रखें सामान बुरी तरह से जलकर खाक हो गया है। दुकान मालिक की माने तो इस हादसे में दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है फिलहाल घटना के बाद दुकान मालिक अजय सारथी द्वारा धरमजयगढ़ थाने में घटना की लिखित शिकायत की गई है ।
शिकायत के बाद पुलिस जांच कार्यवाई में लग गई है।


बताया जा रहा है। जमरगीडीह अजय सारथी द्वारा परिवार के जीवन यापन के लिए किराना दुकान संचालित किया जा रहा था जिसमे आज बीती रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आग लगाकर सबकुछ तनस नहस कर दिया गया है।
दुकान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया है बताये अनुसार दुकान मे बड़ी रकम के माल जलने की बात सामने आ रही है बहरहाल नुकसान व घटना की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा आगे की जांच कार्यवाई की जा रही है।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment