जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र से बड़ी घटना निकलकर सामने आ रही है में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. दो बाइकों की आमने- सामने जोरदार भिड़त हो जाने से 1 युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है वही इस हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है दोनों बाइक पर दो दो लोग सवार थे।
प्रत्यक्ष दर्षियों ने बताया कि घटना के घंटे भर बाद भी एम्बुलेंस वाहन नही पहुँची जिसके कारण तीनो घायल युवक सड़क पर ही तड़पते रहे। घटना पत्थलगाँव थाना क्षेत्र के लुड़ेग चौक के पास की बताई जा रही है। घायलों को उपचार के लिये हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।