बड़ी मात्रा में महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

23 अगस्त 2024 को थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ मुहीम छेड रखी है लगातार अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कि जा रही है थाना क्षेत्र ए कई गांवों में अवैध शराब को लेकर छापेमारी की गई। इस दौरान दो स्थानों से 45 लीटर महुआ शराब बरामद की गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पहली कार्रवाई ग्राम सलिहाभांठा में मुखबिर की सूचना पर की गई, जहां पुलिस ने ग्राम उत्तर रेगांव निवासी वेणुधर भगत (43 साल) के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब (₹6000) बरामद की। दूसरी छापेमारी ग्राम हमीरपुर में की गई, जहां से आरोपी शशिकांत सोनी (26 वर्ष) के पास से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब और शराब बिक्री की राशि ₹150 बरामद की गई। दोनों मामलों में पुलिस ने धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया और आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस सफल कार्रवाई में टीआई आशीर्वाद राहटगांवंकर के साथ तमनार पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक सुरति लाल सिदार, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, देव प्रसाद राठिया, उषा रानी तिर्की, आरक्षक अनुप मिंज, पुरुषोत्तम सिदार और विद्याधर सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment