

डेस्क खबर खुलेआम



घरघोड़ा वन वन परिक्षेत्र से बड़ी घटना सामने निकल कर आ रही है जिसमे घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के बरौद बीट में जंगल गये ग्रामीण को दंतैल ने पटककर मौत के घाट उतार दिया है। घटना कल की दोपहर की बताई जा रही है घटना से घरघोड़ा वन विभाग पुरी तरह अनजान था क्यों की वन विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्र में एक भी हांथी के होने की जानकारी नहीं थी।
इससे स्पष्ट होता है की वन विभाग की कितनी बड़ी लापरवाही है कही न कही घरघोड़ा उप वन मंडल के भीतर घोर लापरवाही की वज़ह से ग्रामीण की मौत होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता।
मृतक ग्रामीण का बंधन राठिया उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी बरौद बताया जा रहा है जो कल जंगल की तरफ गया था घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों और गाँव वालों ने मिलकर ढूंढा । बहुत ढूंढने के बाद आज सुबह बरौद के जंगल जंगल में बरमन राठिया की छत विक्षत लाश मिली जिससे गॉव में हड़कंप मच गया ।

घटना की जानकारी के बाद ग्रामीण मौके पर पहुच रहे है। जानकारी के बाद वन विभाग के आला अधिकारी के भी मौके के लिए भाग रहे है।

ग्रामीणों के बताये अनुसार एक दाँतैल क्षेत्र में घूम रहा गॉव में लाइट काट दी जा रही है उसके बाद भी सुरक्षा के कोई खास इंतिजाम नहीं किया जा रहा है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार 11 फरवरी 25 के रिपोर्ट में वन विभाग द्वारा घरघोड़ा वन परिक्षेत्र क्षेत्र में हांथी नहीं होने की जानकारी देने की जानकारी मिल रही है
इस मामले में वन्य प्राणी प्रेमी गोपाल अग्रवाल रायपुर से बात हुई जिन्होंने बताया की सीसीएफ से बात किया गया है और जाँच के लिए निवेदन किया गया … जिस पर अनुसार रायगढ़ डीएफओ ने कल 11 फरवरी25 को चुनाव का हवाला दिया है।
कही न कही पुरे मामले में पल्ला झाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

