प्लांट से निकले ओवरलोड फ्लाई ऐश वाहनों का इंतजार मे बैठे यातायात विभाग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

रायगढ़ :- सर्व आदिवासी समाज के चक्का जाम की चेतवानी के बाद प्रशासन हरकत में तो आई लेकिन प्रशासन को चकमा देने के लिए फ्लाई ऐश ओवर लोड वाहन गेरसा पेट्रोल पंप के पास कतार लगा कर बैठें हैं। सड़क निर्माण के लिए लाए जा रहे फ्लाई ऐश की गाडियां आए दिन दुर्घटना को अंजाम दे रही है।

जिससे परेशान होकर, 5 जून को चक्का जाम करने के लिए सर्व आदिवासी समाज द्वारा ज्ञापन सौंपा था, चक्का जाम न हो और क्षेत्र वासियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए आज आर टी ओ और यातायात पुलिस द्वारा फ्लाई ऐश गाड़ियों को चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग की खबर लगते ही फ्लाई ऐश गाड़ियों को लंबी लाइन गेरसा पेट्रोल पंप के पास लगा कर प्रशासन को ठेंगा दिखाने का कोशिश कर रहे हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह फ्लाई ऐश वाहनों की लाइन लगी है। अब सवाल उठता है कि क्या इन वाहनों पर कार्यवाही होगी या नहीं?

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment