

desk khabar khuleaam ajeet gupta


जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हर्राडीपा के खजरीकोना में बीती रात दो पहाड़ी कोरवाओं के बीच पुरानी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक पर तीर चला दिया। जिससे तीर युवक के हाथ के आर पार हो गया है। इस घटना के बाद आनन-फानन में घायल पहाड़ी कोरवा युवक को गंभीर अवस्था में जशपुर जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। इस घटना के बाद सन्ना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
