मॉडिफाई साइलेंसर बेचने वाले शिवम ऑटो पार्ट्स में लैलूंगा थाना प्रभारी ने दी दबिश

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240125 WA0059

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर ध्वनि प्रदूषण को लेकर सड़कों में शोर मचा रहे मॉडिफाई साइलेंसर के साथ-साथ पुलिस टीम मॉडिफाई साइलेंसर बेचने वाले दुकानों पर भी दबिश दे रही है । आज दिनांक 25/01/2024 को थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा अपने स्टाफ के स्थानीय ऑटो पार्ट्स विक्रय करने वाले दुकानों को औचक चेक किया गया । जांच दौरान शिवम ऑटो पार्ट्स लैलूंगा के दुकान अंदर 02 मॉडिफाई साइलेंसर रखे हुए मिले । थाना प्रभारी द्वारा ऑटो पार्ट्स संचालक को कडे़ शब्दों में फटकार लगाये कि मॉडिफाई साइलेंसर बेचने पर पाबंदी होने की जानकारी के बावजूद मॉडिफाई साइलेंसर दुकान में रखा हुआ है । थाना प्रभारी द्वारा संचालक को नोटिस देकर इस्तगासा तैयार किया गया है जिसे शीघ्र न्यायालय पेश किया जावेगा । ज्ञात हो कि मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने अथवा बेचने वालों पर भारी जुर्माने का प्रावधान है । मॉडिफाई साइलेंसर पर आगे भी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment