

डेस्क खबर खुलेआम



घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने निकल कर आ रही है । जानकारी अनुसार बारात से घटगॉव से वापसी आते समय लैलूंगा रोड में अराईंमुड़ा के पास अर्टिगा कार पेड़ से जा टकराई है । बता दे की आज सुबह भोर 3 बजे के आसपास लैलूंगा रोड में अराईंमुड़ा के पास सामने से घरघोड़ा की तरफ ट्रक तेज रफ्तार से आ रही थी जिसे बचने के चक्कर मे अर्टिगा कार ने दूसरी तरफ मोड़ा , जिससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई । जिससे कार में बैठे 4 में से 3 लोगो को गंभीर चोट आने की जानकारी मिल रही है जिसे घरघोड़ा हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ रिफर कर दिया गया है । उक्त 4 घायल घरघोड़ा निवासी है ।

