गोढ़ी- आमाघाट के बीच पुल भरभरा कर गिरा , भारी वाहनों का आवाजही बंद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

रायगढ़ से तमनार जाने वाले केशलापाठ पुल कल 18 सितम्बर 24 को दोपहर भर-भरा कर गिर गया। पुल का एक किनारा क्षति ग्रस्त होने के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया।  कुछ समय के लिए वाहन चालक गाड़ी ब्रिज से  पार करने के लिए डर रहे थे। हालांकि कुछ समय बाद खाली गाड़ियां ब्रिज से पार करने लगे। घटना आज दोपहर 2:20 बजे की बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलने पर तमनार पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस ने गाड़ियों का आवागमन अभी बंद कर दिया है, फोर व्हीलर और हल्की गाड़ियों को ही ब्रिज पार करने की इजाजत दी गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment