---Advertisement---

हाथी के हमले से ग्रामीणों की मौत पर सालिक साय ने जताया शोक , प्रशासन को दिए निर्देश

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता

बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 09 गम्हरिया में हाथी के हमले से घटित घटना पर अनु जन जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जशपुर जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने मृतक परिवार के. प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया है।श्री सालिक साय ने घटना में आसमायिक मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुवे परिजनों को इस दुःख की घड़ी में परिजनों को दुःख सहने का कामना ईश्वर से करते हुवे वन अमला को निर्देशित किया है कि मृतकों के परिजनों को शासन कि तरफ से हर संभव मदद कि जाये और साथ ही जल्द ही हाथी से बचाव और सुरक्षा संबंधी व्यापक कदम उठाएं और मृतकों के परिजनों को शासन से मिलने वाला सहायता राशि उपलब्ध कराएं। जशपुर जिले के तपकरा और बगीचा क्षेत्र में हो रही घटना को सवेदनशीलता से लेते हुए साय ने वन विभाग को निर्देशित भी किया है कि ग्रामीणों की सुरक्षा और बचाव के लिए ठोस कदम उठा हाथी के लोकेशन पर नजर रखें और लोकेशन की जानकारी ग्रामीणों को साझा कर सतर्क रहने मुनादी भी समय समय पर कराते रहें। जिस भी क्षेत्र में हाथी विचरण कर रहा है उस जगह की समुचित जानकारी वन रक्षक समिति सहित वन विभाग की अन्य समितियों के माध्यम से समय रहते ग्रामीणों तक पहुंचा इससे बचने टॉर्च धवनी यंत्रों मशाल सहित अन्य संसाधनों का उपयोग करें। वन अमला और ग्रामीणों के सामंजस्य से हाथी को ग्रामों में प्रवेश करने पर भगा पाने में सफलता मिल सकता है क्षेत्र में लगातार हो रहे जन धन को बचाया जा सके।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment