युवती ने सहेली के भाई पर कराई छेड़खानी की रिपोर्ट , आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

थाना जूटमिल में जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ की रहने वाली युवती द्वारा गांधीनगर जूटमिल में रहने वाले अरविंद मनहर पर छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। युवती बताई कि वह और उसकी सहेलियां किराये मकान लेकर रायगढ़ में रहती हैं और काम करती है । करीब एक सप्ताह पहले सभी सहेलियों एक लडकी के घर में रह रही थी । 21 जून की रात मकान में सभी लड़कियां सो रही थी, रात में उसकी सहेली का भाई अरविंद मनहर आया और सोयी अवस्था में गलत नीयत से छूने लगा तब जाग गई । अरविंद की हरकतों से डर गई और घटना सभी सहेलियों को बताई । युवती के लिखित आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा आरोपी पर अपराध क्रमांक 287/2024 धारा 354 आईपीसी पंजीबद्ध कर आरोपी अरविंद मनहर पिता वेद राम मनोहर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment