रमेश कुमार मोर ने घरघोड़ा एसडीएम का पदभार ग्रहण किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240101 133043

आज घरघोड़ा एसडीएम पद पर रमेश कुमार मोर ने पद भार ग्रहण कर लिया है । घरघोड़ा अनुविभागीय कार्यलय में तत्कालीन एसडीएम रिषा ठाकुर ने विधिवत एसडीएम का कार्यभार नव पदस्थ एसडीएम रमेश मोर को सौंप दिया है , अनुविभागीय अधिकारी का पदभार ग्रहण करने के समय तहसीलदार विकास जिंदल नायाब तहसीलदार सहोदर राम से व विभाग के अन्य अधीनस्थ कर्मचारियों उपस्थित रहे , अधीनस्थों से मुलाकात करने के पश्चात एसडीएम ने एसडीएम कार्यलय के विभिन्न शाखाओ का निरीक्षण करते हुए तहसील कार्यलय का निरीक्षण किया । एसडीएम के निरीक्षण दौरान तहसीलदार विकास जिंदल नायाब तहसीलदार सहोदर साय मौजूद रहे।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
IMG 20240101 132946

औधोगिक क्षेत्र होने के कारण घरघोड़ा क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों की कोयला खदाने आवंटित हुई है ऐसे में नए एसडीएम एसडीएम अनुविभाग कार्यलय क्षेत्र अंतर्गत खनन क्षेत्र एनटीपीसी तिलाइपाली रायकेरा तिलाइपाली चोटिगुड़ा एसईसीएल के बिजारी खदान तमनार तहसील क्षेत्र के महाजेंको एसईसीएल के पेलमा , रेल्वे लाइन से प्रभावितों को मुआवजा राशि विवाद को निपटाना बड़ी चुनौती भी होगी ।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment