
डेस्क खबर खुलेआम
रायगढ़ नगर निगम के वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद रहे लक्ष्मी साहू के भतीजे राहुल साहू का आज शाम रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में उपचार के दौरान अल्पायु में निधन हो गया।वार्ड नंबर 13 के कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी साहू का भतीजा राहुल (पिता स्व. रामकृष्ण साहू) बीते दिन घर के सिढियों फिसलकर गिर गया था। जिससे टाइल्स का टूकड़ा सिर में जा लगा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जाता है कि अत्यधिक खून बहने से वह बेहोश हो गया, जिसे बेहोशी हालत में अपेक्स हॉस्पिटल ले जाया गया तो प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे रायपुर रेफर कर दिया। तदुपरांत, लक्ष्मी साहू मौके की नजाकत को भांप अपने चुनावी प्रचार प्रसार को छोड़ राहुल को राजधानी लेकर गए और रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में दाखिल कराया। वहां सघन उपचार के बावजूद जिंदगी और मृत्यु के बीच संघर्षरत राहुल की सांसें आखिरकार 29 जनवरी की शाम उखड़ गई। राहुल के शव को रायपुर से रायगढ़ लाया जा रहा है। कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी लक्ष्मी साहू के निवास स्थल शिवानगर से राहुल की शवयात्रा 30 जनवरी के पूर्वान्ह 11 बजे निकलेगी। सर्किट हाउस रोड स्थित मुक्तिधाम में राहुल का अंतिम संस्कार होगा।