डेस्क खबर खुलेआम
आज दिनांक 10/03/2024 को यज्ञ मंडप कंडोरा, कुनकुरी में प्रदेश स्तरीय महाकुल समाज का जन दर्शन कार्यक्रम माननीय प्रदेश अध्यक्ष डमरुधर यादव की अध्यक्षता एवं प्रभाकर यादव डी आर यादव नरेश यादव की आतिथ्य में निम्न बिंदुओ पर सभी से चर्चानुसार निर्णय लिया गया:- (1) प्रदेश स्तरीय, जिला स्तरीय, ब्लांक स्तरीय कमेटी का गठन सभी विकासखंडों से अभिमत आने के उपरांत तत्काल चुनाव काराने का निर्णय लिया गया। (2) महासभा आयोजित कर मनोनयन प्रक्रिया से चुनाव कमेटी द्वारा प्रदेश कार्यसमिति का चुनाव करने का निर्णय लिया गया। (3) पूर्व के पंजीकृत समिति को सर्व सहमति से शून्य घोषित करने का निर्णय लिया गया
4) सभी विकासखंडों से अभिमत आने के उपरांत प्रदेश कमेटी का महासभा के माध्यम से पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया। (5)सर्व सहमति पर समाज को संगठित कर आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। उपरोक्त सभी बिंदुओ पर वरिष्ठ समाज बंधुओ द्वारा गहन विचारो उपरांत निर्णय में आने के बाद सर्व सहमति पर अध्यक्ष महोदय से अनुमति उपरांत कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया गया।