जिले में प्रशासन व पुलिस के ऊपर विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी है । मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसे लेकर प्रशासन और पुलिस की चौक चौबंद व्यवस्था है । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रायगढ़ श्री कर्तिकेया गोयल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर लगातार निर्वाचन व्यय, अवैध शराब और चुनाव प्रलोभन सामग्रियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में जिलेवासियों को सुरक्षा का बोध करने और आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया ।
धरमजयगढ़ में आज स्थानीय पुलिस की टीम और सीआरपीएफ के जवानों ने एसडीओपी दीपक मिश्र के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला.फ्लैग मार्च धरमजयगढ़ थाने से शुरू हुई जो बस स्टैंड होते हुए राजीव गांधी चौक और फिर निचेपारा पेट्रोल पंप पहुंची जहां से वापस हॉस्पिटल चौक होते हुए पूरे नगर का भ्रमण करती हुई वापस थाने पहुंची.इस दौरान पुलिस कर्मियों ने आचार संहिता का पालन करने की अपील भी की। एसडीओपी दीपक मिश्र ने कहा कि माहौल खराब करने वालों को किसी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।उन्होंने आगे कहा की शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। फ्लैग मार्च की अगुवाई एसडीओपी दीपक मिश्र तहसीलदार भोज लाल डहरिया, नायब तहसीलदार और धरमजयगढ़ थाना प्रभारी अमित तिवारी ने की।