तेज रफ्तार ने ले ली पैदल चल रहे बुजुर्ग कि जान , बाइक सवार कि हालत गंभीर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मिरिगुडा में पैदल चल रहे ब्यक्ति को बाइक सवार के ठोकर मारने से पैदल चल रहे ब्यक्ति कि मौत होने कि जानकारी सामने आ रही है घटना आज रात लगभग 8 बजे के आसपास कि बताई जा रही है जिसमे मोटरसायकल गाड़ी क्रमांक CG 13 AT 4745 ने पैदल चल रहें व्यक्ति को टक्कर मारी हैं।

टक्कर जबरदस्त थी की पैदल चल रहें धनाराम कांत उम्र 65 वर्ष ग्राम मिरिगुडा की मौत हो गई है। वही मोटरसाईकल चालक गंभीर रूप से घायल होना बताया जा रहा है। आस पास के लोगों ने बताया की मृतक पैदल दूकान सामान लेने जा रहा था तभी मोटरसाइकल चालक ने ठोकर मार दी। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच सभी को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ ले आई है। जहां घायल का इलाज किया जा रहा और मृतक के परिवारजनों का इंतजार किया जा रहा। वही पुलिस घटना का कारण पता करने मे जुट गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment