डेस्क खबर खुलेआम
प्रार्थी दुलार सिंह राजपूत पिता स्व. मोहन सिंह ठाकुर कोतरा रोड रायगढ का निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वाहन चालक मालक सामाजिक संघ छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिलाअध्यक्ष के पद पर नियुक्त है हमारा वाहन चालक मालक सामाजिक संघ जो की एक राष्ट्रीय संगठन है एवं पूरे देश से करोड़ों की संख्या में हमारे सदस्यों पदाधिकारी हैं जो कि छत्तीसगढ़ में भी अपनी सेवाएं निशुल्क रूप से प्रदान कर रहे हैं हमारा संघ सदैव वाहन चालक एवं वाहन मालिक के हित में न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि अन्य राज्यों में भी छत्तीसगढ़ के वाहन चालक एवं मालिकों का निशुल्क रूप से मदद करते आया है अब तक में हजारों लाखों लोगों की निशुल्क मदद की गई इस संघ द्वारा रायगढ़ में भी अपनी टीम की नियुक्ति की गई जहां अरुण शर्मा बाग तालाब अरुण महाराज ट्रैवल्स मोबाइल नंबर 8349449007 7999967016 9907176766शुरू से ही संघ में उच्च पद को लेकर प्रयास रत रहा जबकि संघ के नियम अनुसार केवल उपयुक्त व्यक्ति को ही पदभार दिया जाता है प्रदेश टीम को उनमें उपयोगिता का नहीं दिखाने के कारण उन्होंने वर्तमान में केवल सदस्य रहने की अनुमति अरुण शर्मा को दी इस बात से रुष्ट अरुण शर्मा सदैव आए दिन संघ पर अनर्गल टिप्पणी करने लगे रायगढ़ जिले के भी कई पदाधिकारी को उन्होंने भला बुरा कहा
इन सब चीजों को देखते हुए हमारे प्रदेश अध्यक्ष अनुराग तिवारी जी ने स्वयं अरुण शर्मा जी से बात कर उन्हें कहा कि आप टीम में रहिए और अच्छे कार्य करिए बहुत जल्द आपको भी उच्च पद में लिया जाएगा यह बात भी अरुण शर्मा जी के समझ में नहीं आई इसके बावजूद संघ द्वारा सदैव उनको समझाइए ही दी गई हद तो तब हुई जब उन्होंने अपनी एक व्हाट्सएप ग्रुप में फरमान जारी कर दिया जितने भी लोग वाहन चालक मालक संघ से हैं वह सभी ग्रुप से हट जाए अन्यथा रिमूव कर दिए जाएंगे इस बात के प्रति उत्तर में हमारे प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमान रितेश श्रीवास्तव ने इसका प्रति उत्तर उसी ग्रुप में दिया और यह बात कहती कि जब जब कोई आगे बढ़ता है सदैव आप जैसे लोग टांग खींचना आते हैं जिसका स्क्रीनशॉट भी इस आवेदन में संलग्न है जिसमें किसी भी तरह की अनर्गल बातें या गलत शब्दों का प्रयोग नहीं किया गया है केवल समझाइए इसको भी ना समझते हुए अरुण शर्मा ने अपने गंदे मानसिकता का परिचय देते हुए कल सभी ग्रुपों में गलत शब्दों का प्रयोग करते हुए न केवल संघ का बल्कि संघ के उच्च पदाधिकारी पर अभद्र टिप्पणी की जिससे पूरे प्रदेश के पदाधिकारी व सदस्य काफी रोज में है रोष में आकर सभी हावी हो रहे थे तभी हमारे प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया व सभी सदस्यों पदाधिकारी को समझाइस दी गई कि किसी भी प्रकार किसी भी प्रकार से आप लोग कानून हाथ में ना लें बल्कि कानून का सहयोग लें और ऐसे आरोपों को सजा दिलाए हम सभी सदस्य छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में भी हमारे टीम संचालित है हम सभी अपने कानून पर भरोसा करते हुए कानून के माध्यम से अरुण शर्मा पर FIR करने का निवेदन करते हैं आरोपी द्वारा किए गए अनर्गल व अभद्र टिप्पणी की स्क्रीनशॉट इसी आवेदन पर संलग्न है कृपया मामले को संज्ञान में लेते हुए हम सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी के निवेदन को स्वीकार करते हुए आरोपी पर FIR करने का महान कष्ट करें