पटवारी ने बोला बिना पैसे काम नहीं होता, रुपए तो देने पड़ेंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20231123 WA0019

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधी, अड़भार पटवारी विजय सिंह खुलेआम ग्रामीणों से पैसों की मांग करता है और पैसे न देने पर काम को रोक कर रखता है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में लगातार वायरल हुआ था अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमे पटवारी कर रहे है कि बिना पैसा यहां काम नहीं होता है, इतनी महंगी जमीन है, नामांतरण कराने के लिए रुपए तो देने पड़ेंगे। और राजस्व निरीक्षक को पैसा दे दिया हो तो उसी से काम करवा लो मेरे में करवाना है तो 4000 दे देना करके

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

इस वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है की किस तरह पटवारी जमीन का कार्य करने के बदले पहले बोलता है जो देना होगा दे देना फिर बोलता है 4000 दे देना

बता दे की पटवारी विजय प्रताप द्वारा समस्त कार्यो के लिए ग्रामीणो को अपने कार्यालय के बाहर बुलाया जाता है। ग्रामीणो का कार्य तभी होता है जब पटवारी के द्वारा निर्धारित रेट की रकम जब तक ग्रामीण ना दे तब तक उसे घुमाया जाता है। यहां तक कि पटवारी कार्यो के लिए रेट निर्धारित करके रखे हुए है।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment